Wednesday, January 28, 2009

RE: [FAO] koi tumse puchey kaun hu main

A Good piece from Mr. Pankaj Sharma.  When we meet such friends later we spent many happy hours of remembering the time one had.  It may not be necessarily of much consequence but would have among happy moments one has.
I am not able to quote directly but Yeats in one poem says 'But who that walking besides you'. I may write that piece later.
rcpant




From: pankaj.pkj2@gmail.com
Date: Wed, 28 Jan 2009 01:07:39 +0530
Subject: [FAO] koi tumse puchey kaun hu main


 

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .

एक दोस्त है कच्चा पक्का सा ,
एक झू�¤ है आधा सच्चा सा .
जज़्बात को ढके एक पर्दा बस ,
एक बहाना है अच्छा अच्छा सा .

जीवन का एक ऐसा साथी है ,
जो दूर हो के पास नहीं .
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .

हवा का एक सुहाना झोंका है ,
कभी नाज़ुक तो कभी तुफानो सा .
शक्ल देख कर जो नज़रें झुका ले ,
कभी अपना तो कभी बेगानों सा .

जिंदगी का एक ऐसा हमसफ़र ,
जो समंदर है , पर दिल को प्यास नहीं .
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .

एक साथी जो अनकही कुछ बातें कह जाता है ,
यादों में जिसका एक धुंधला चेहरा रह जाता है .
यूँ तो उसके न होने का कुछ गम नहीं ,
पर कभी - कभी आँखों से आंसू बन के बह जाता है .

यूँ रहता तो मेरे तसव्वुर में है ,
पर इन आँखों को उसकी तलाश नहीं .




Get a view of the world through MSN Video. Some things just cannot be left unseen. Try it!

__._,_.___
website: www.forangelsonly.org
Recent Activity
Visit Your Group
Y! Messenger

Group get-together

Host a free online

conference on IM.

Everyday Wellness

on Yahoo! Groups

Find groups that will

help you stay fit.

All-Bran

10 Day Challenge

Join the club and

feel the benefits.

.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment